सुशांत केस में सीबीआई से न्याय की उम्मीद....लेकिन इन हाई प्रोफाइल मामलों में फेल रही जांच एजेंसी

नई दिल्ली. एक्टर सुशांत सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी। ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन सीबीआई का रिकॉर्ड देखें तो कई मामलों में नाकाम साबित भी हुई है। वहीं, कई मामलों में जांच पर सवाल भी उठ चुके हैं। यहां तक की सुप्रीम कोर्ट ने भी कभी सीबीआई को 'पिंजड़े में बंद तोता' कहा था। 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन से लेकर आरुषि मर्डर केस में ना सिर्फ सीबीआई की आलोचना हुई, बल्कि सुप्रीम कोर्ट से फटकार भी झेलनी पड़ी। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 8:24 AM IST / Updated: Aug 19 2020, 02:09 PM IST
15
सुशांत केस में सीबीआई से न्याय की उम्मीद....लेकिन इन हाई प्रोफाइल मामलों में फेल रही जांच एजेंसी

2 जी केस में सजा नहीं दिला पाई एजेंसी  
यूपीए 2 सरकार में 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। इस केस में सीबीआई ने 4 अलग अलग मामलों में लाखों पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। इस केस में एक भी आरोपी को सजा नहीं हुई। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा समेत कई आरोपी थे। सभी आरोपी बरी हो गए। 

25

आरुषि मर्डर केस
आरुषि मर्डर केस में सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े हुए थे। पिछले साल अक्टूबर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने सीबीआई की थिअरी को साफ-साफ बेतुका बताया था। हाई कोर्ट ने आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया। तलवार दंपती को निचली अदालत ने 2013 में दोषी ठहराया था और उम्र कैद की सजा सुनाई। 
 

35

बोफोर्स केस
काफी संवेदनशील बोफोर्स केस में भी सीबीआई नाकाम साबित हुई। दिल्ली हाई कोर्ट ने 31 मई 2015 को हिंदुजा ब्रदर्स समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। इस मामले में कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। 
 

45

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में भी सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट की फटकार लग चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जांच में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई। यह 'अंतहीन' हो सकती है। 
 

55

इससे पहले कोल स्कैम में भी सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच पर सवाल उठे थे। कर्नाटक के बेल्लारी में कथित अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की थी। कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos