दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद की 10 वीभत्स तस्वीरें, कैसे लाल किले में तोड़फोड़ कर उखाड़ डाले CCTV तक

नेशनल न्यूज. गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में किसानों ट्रैक्टर रैली का उपद्रव अब थम गया है। प्रदर्शनकारियों में शामिल किसान वापस विरोध प्रदर्शन वाले कैंपों में लौट गए हैं। अब बवाल के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें तोड़फोड़ का भयानक मंजर दिखता है। लाल किले पर हुए उपद्रव की ताजा तस्वीरें आपके होश उड़ा देंगी।  उपद्रवियों ने यहां टिकट काउंटर, बाथरूम और ऑफिस के अंदर भी तोड़फोड़ की। कुर्सियां, टेबल तो क्या ऑफिस में रखी फाइलें तक तितर-बितर कर दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंदर के लगभग सभी CCTV कैमरे टूटे हुए हैं। बवाल के बाद की ये 10 तस्वीरें रिपब्लिक डे पर हुई हिंसा का भयानक मंजर दिखाती हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 9:48 AM IST
113
दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद की 10 वीभत्स तस्वीरें, कैसे लाल किले में तोड़फोड़ कर उखाड़ डाले CCTV तक

26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल उपद्रवियों ने तय रूट को छोड़ दूसरों रास्तों से राजधानी में घुसपैठ की। फिर सबसे पहले लाल किले के एंट्री गेट पर खड़ी CISF की गाड़ी को निशाना बनाया। गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। 

213

लाल किले के टिकट काउंटर पर तोड़फोड़ की गई. अंदर लगे ग्लास कवर को भी उपद्रवियों ने तोड़ दिया। छत पर लगे पंखे तक खींचकर तोड़ डाले और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। 
 

313

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने लाल किला पहुंचे अफसरों से हालात का जायजा लिया। जांच के आदेश के साथ इस तोड़फोड़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का भी आदेश दिया है।

413

किसान प्रोटेस्ट में गैलरी में लगी जाली को भी नुकसान पहुंचाया गया। दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ डकैती समेत 10 से ज्यादा आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है।

513

लाल किले के ऑफिस में रखी फाइलें भी बाहर फेंक दी गई हैं। अब पर्यटन विभाग और लाल किले के प्रशासनिक अफसर फाइलों को रिकवर करने की कोशिश में जुट गए हैं।

613

लाल किले की खिड़कियों के ग्लास को भी उपद्रवियों ने तोड़ दिया। वहां रखे दस्तावेज तितर-बितर कर दिए गए। 
 

713

लाल किले के एंट्री गेट पर तोड़फोड़ करके वहां लगे स्कैनर को भी तोड़ फेंक दिया गया।

813

लाल किले के अंदर लगे कई CCTV कैमरों को उपद्रवियों ने तोड़ दिया। बताया जाता है कि उपद्रवी पूरी तैयारी के साथ आए थे। पुलिस अब बचे हुए CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

913

किले के कमरों में जगह-जगह सामान बिखरा पड़ा है। पर्यटन विभाग की तरफ से अब साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

1013

बुधवार को मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस के साथ अब रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

1113

ट्रैक्टर मार्च में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में घुस गए थे। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं और कई लोग घायल हुए। तैनात पुलिस दल ने आंसूगैस के गोले दागे और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। 

1213

पुलिस की कार्रवाई के बावजूद, प्रदर्शनकारियों के एक दल ने लाल किले पर सिख धर्म का प्रतीक ध्वज 'निशान साहिब' फहरा दिया। 

1313

भारत के गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले पर धावा बोलने वाले हजारों किसानों बुधवार को वापस कैंप लौट गए। ये सभी दो महीने के राजधानी के बाहर डेरा डाले हुए हैं। नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करने वाले विरोध प्रदर्शन एक विद्रोह में बदल गया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos