1st Bday के दिन मौत ने दी मासूम की जिंदगी में दस्तक; पैर फिसला और वो सीधा 12 मंजिल से नीचे आ गया

नई दिल्ली. ग्रेटर नोएडा में अपने Birtday के दिन एक मासूम दिल दहलाने वाले हादसे का शिकार हो गया। घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा ग्रीन सोसायटी में सोमवार को हुई। इस मासूम का घर 12वीं मंजिल पर है। वो घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वो एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट की तरफ जा रहा था। बीच में सीढ़ियां थीं। अचानक उसका पैर फिसला और वो गैप से सीधे बेसमेंट में जा गिरा। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस बच्चे का सोमवार को ही पहला Birtday थे। इस हादसे ने उसके परिजनों को अंदर तक हिलाकर रख दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2021 2:16 AM IST / Updated: Aug 24 2021, 10:57 AM IST
15
1st Bday के दिन मौत ने दी मासूम की जिंदगी में दस्तक; पैर फिसला और वो सीधा 12 मंजिल से नीचे आ गया

घटना सोमवार करीब 4 बजे की है। कासा ग्रीन सोसायटी की 12वीं मंजिल पर प्रॉपर्टी डीलर सतेंद्र का परिवार रहता है। उनके बेटे रिवान का सोमवार को पहला बर्थडे था। मेहमान और परिजन केक काटने की तैयारी में जुटे थे, तभी यह हादसा हो गया।
 

25

माना जा रहा है  दरवाजा खुला होने से रिवान खेलते-खेलते घर से बाहर निकल आया। पुलिस का मानना है कि बच्चा झांकने के चक्कर में नीचे गिरा होगा। हादसे के बाद भी किसी की बच्चे पर नजर नहीं पड़ी।
(ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा ग्रीन सोसायटी, जिसमें बच्चे के परिजन रहते हैं)

35

खून से लथपथ बच्चे को जब नीचे मौजूद गार्ड ने देखा, तो उसके हाथ-पैर कांप उठे। उसने फौरन सतेंद्र के परिजनों को इसकी खबर दी। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
(इसी सीढ़ियों के दोनों ओर फ्लैट हैं, जहां हादस हुआ)

45

हादसे के वक्त रिवान के नाना-नानी और करीब रिश्तेदार भी घर में मौजूद थे। खुशियों के बीच अचानक इस हादसे से घर में दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों के लिए यह एक गहरा सदमा है।
(सीढ़ियों के इसी गैप से गिरा था बच्चा)

55

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। परिजन बच्चे का शव लेकर अपने पैतृक घर गाजियाबाद चले गए। हालांकि पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos