धनु, जिसे थेनमोझी राजारत्नम(Dhanu, also known as Thenmozhi Rajaratnam) के नाम से भी जाना जाता है। जांच में सामने आया कि जब उसने राजीव गांधी को माला पहनाई और पैर छूने के लिए झुकी, इसी दौरान उसने धमाका कर दिया। आत्मघाती हमलावर के रूप में उसकी भूमिका की पहचान क्षत-विक्षत लाश पर पाए गए विस्फोटक सामग्री के फोरेंसिक अवशेषों से हुई थी। (माला लिए खड़ी धनु)