नई दिल्ली. करीब 31 साल बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड(Rajiv Gandhi assassination story) फिर से मीडिया-सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। वजह है सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बाद नलिनी समेत सभी 6 दोषियों की 11 नवंबर को जेल से रिहाई। जिन लोगों को जेल से रिहा करने के आदेश हुए वे हैं-नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथन, जयकुमार, और रॉबर्ट पॉयस। जबकि इससे पहले मई में सुप्रीम कोर्ट पेरारिवलन को पहले ही रिहा कर चुकी है। 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदुर में चुनावी अभियान के दौरान LTTE (Liberation Tigers of Tamil Eelam ) की आत्मघाती महिला हमलावर धनु ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी। पढ़िए कैसे जुटाए गए थे अहम सुराग...