बेंगलुरु में PM मोदी का हुआ शानदार स्वागत, समर्थकों से मिलने के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, देखें खास तस्वीरें

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के चार राज्यों की यात्रा पर निकले हैं। यात्रा की शुरुआत शुक्रवार सुबह उन्होंने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचकर की। बेंगलुरु में नरेंद्र मोदी ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्निमल-2 का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन पर 'वंदे भारत' एक्सप्रेस और 'भारत गौरव काशी दर्शन' ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी। बेंगलुरु में पीएम का शानदार स्वागत हुआ। सड़क किनारे खड़े हजारों समर्थकों को देखकर नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ा और कार से उतरकर उनके पास पहुंच गए। देखें पीएम की बेंगलुरु यात्रा की 10 खास तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2022 9:04 AM IST / Updated: Nov 11 2022, 03:49 PM IST

116
बेंगलुरु में PM मोदी का हुआ शानदार स्वागत, समर्थकों से मिलने के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, देखें खास तस्वीरें

नरेंद्र मोदी ने कार के 'रनिंग बोर्ड' पर खड़े होकर भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान लोग 'मोदी, मोदी' के नारे लगाते रहे।

216

नरेंद्र मोदी कुछ देर सड़क पर अपने समर्थकों से मिले। पीएम को अपने करीब पाकर लोगों का जोश और बढ़ गया। लोगों ने मोदी..मोदी.. के नारे लगाए।

316

पीएम नरेंद्र प्रोटोकॉल तोड़कर अपने समर्थकों के करीब पहुंचे और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान वह सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे तक गए।

416

बेंगलुरु के कर्नाटक लोक सेवा आयोग के कार्यालय के पास हजारों लोग पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए थे। नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आए लोगों में बहुत से भाजपा कार्यकर्ता थे। उन्होंने पार्टी का झंडा हाथ में लिया हुआ था। 

516

नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन पर 'वंदे भारत' एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी।

616

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायी।
 

716

नरेंद्र मोदी ने 'वंदे भारत' एक्सप्रेस ट्रेन की सवारी की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और ट्रेन के संबंध में उनसे फीडबैक लिया।

816

पीएम ने नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के निर्माण में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की भूमिका अद्वितीय है। 

916

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि नादप्रभु केम्पेगौड़ा को एक दूरदर्शी के रूप में याद किया जाता है। वह हमेशा लोगों के कल्याण को हर चीज से ऊपर रखते थे।

1016

नरेंद्र मोदी ने विधानसभा में संत कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

1116

बेंगलुरु में जनसभा के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पेटा' भेंट किया।

1216

बेंगलुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रुक-रुक कर चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है। 

1316

जनसभा में पीएम ने कहा कि हम कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं। आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन मिली है।

1416

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। बहुत से लोग तरह-तरह की वेशभूषा में तैयार होकर आए थे।

1516

सभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि एक बहुत ही खास दिन पर बेंगलुरु पहुंचा हूं। यह एक ऐसा दिन है जिस दिन राष्ट्र के दो महान सपूतों- संत कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की जयंती होती है। मैं उन दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

1616

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के उद्घाटन के बाद जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos