केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद सुशांत की मौत की जांच में शामिल होने वाली NCB तीसरी केंद्रीय एजेंसी है। 26 अगस्त को एनसीबी ने केस दर्ज किया, जिसमें ईडी ने ड्रग्स एंगल के बारे में लिखा था, जिसमें रिया, उसके भाई, जया साहा, सुशांत के सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य का नाम शामिल था। इसके बाद रिया और श्रुति मोदी, मिरांडा और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी के बीच व्हाट्सएप मैसेज आए। 27-28 अगस्त की रात को एजेंसी ने मुंबई में तलाशी ली और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से मारिजुआना जब्त किया। मामले में शामिल लोगों के बीच चैट में ड्रग्स का जिक्र मिला।