नई दिल्ली. ये तस्वीरें संसद भवन परिसर की हैं, जहां निलंबित सांसद धरने पर बैठे थे। ये 24 सांसद लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा की मांग को लेकर सस्पेंड हुए थे। इसके बाद ये सभी संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने 50 घंटे के रिले धरने पर बैठ गए। मतलब बारी-बारी से 50 घंटे तक सांसद धरने पर बैठे। यह धरना बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जो शुक्रवार दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सांसदों के खाने-पीने और अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम विपक्ष ने मिलकर किया है। धरना स्थल पर ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का इंतजाम है। खाने-पीने में कोई कंजूसी नहीं। दही-चावल, डोसा, चिकन और गाजर हलवा यानी जिसे जो पसंद है, सब उपलब्ध है।