अमेरिकी नौसेना दुनिया में सबसे ताकतवर है। यूएस नेवी में करीब 3.20 लाख सैनिक हैं। इसके पास 11 बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर हैं। ये एयरक्राफ्ट कैरियर इतने बड़े हैं कि इनपर 70-80 विमानों को तैनात किया जा सकता है। यूएस नेवी के पास 8-9 एम्फिबियस शिप, 22 मिसाइल क्रूजर, 64 डिस्ट्रॉयर और 52 सबमरीन हैं। अमेरिकी नौसेना 3700 से अधिक विमानों का इस्तेमाल करती है। इसका मुख्य लड़ाकू विमान F/A-18 है।