दरवाजों की क्या है कहानी?
मंदिर में 7 तहखाने हैं। 9 साल पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 7 सदस्यीय टीम ने 5 दरवाजे खोले थे। मंदिर के दरवाजे कुल संपत्ति का पता लगाने के लिए खोले गए थे। इनमें करीब 2 लाख करोड़ रुपए के हीरे जेवरात मिले थे। इतना ही नहीं, सोने के हाथी, पिलर, मूर्तियां और 18 फीट लंबे हीरे के हार और सॉलिड नारियल मिले थे। (फोटो- फोर्ब्स)