1 लीटर दूध की कीमत 5 हजार रुपए :
गौड़ा के मुताबिक, हम गधी का दूध ग्राहकों को पैकेट में उपलब्ध करवाएंगे। इसके 30 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 150 रुपए होगी। यानी 1 लीटर दूध की कीमत करीब 5000 रुपए है। बता दें कि उनका ये मिल्क फॉर्म मेंगलुरू के पास ही स्थित है।