Donkey Milk Farm: 42 लाख में खरीदीं 20 गधी, अब करोड़ों की नौकरी छोड़ 5 हजार रुपए लीटर दूध बेच रहा ये शख्स

Donkey Milk Farm: कर्नाटक के मंगलूरु में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक ऐसा बिजनेस शुरू किया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। श्रीनिवास गौड़ा नाम के इस शख्स ने गधी के दूध का बिजनेस करने के लिए आईटी इंडस्ट्री की करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी तक छोड़ दी। गौड़ा के मुताबिक, मैंने 2020 तक एक सॉफ्टवेयर फर्म में नौकरी की। लेकिन बाद में मेरे दिमाग में एक आइडिया आया कि गधे के दूध से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। इसके बाद मैंने नौकरी छोड़ इस बिजनेस को शुरू करने की प्लानिंग पर काम किया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 6:17 AM IST / Updated: Jun 16 2022, 12:11 PM IST
17
Donkey Milk Farm: 42 लाख में खरीदीं 20 गधी, अब करोड़ों की नौकरी छोड़ 5 हजार रुपए लीटर दूध बेच रहा ये शख्स

20 गधी के साथ शुरू किया बिजनेस : 
श्रीनिवास गौड़ा ने 20 गधी के साथ डंकी मिल्क फार्म खोला। इसके लिए उन्होंने 42 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। हम चाहते हैं की गधी का दूध हर एक घर तक पहुंचे, क्योंकि ये बहुत लाभकारी है। 

27

1 लीटर दूध की कीमत 5 हजार रुपए : 
गौड़ा के मुताबिक, हम गधी का दूध ग्राहकों को पैकेट में उपलब्ध करवाएंगे। इसके 30 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 150 रुपए होगी। यानी 1 लीटर दूध की कीमत करीब 5000 रुपए है। बता दें कि उनका ये मिल्क फॉर्म मेंगलुरू के पास ही स्थित है। 

37

मॉल से लेकर सुपरमार्केट तक मिलेगा दूध : 
गौड़ा ने बताया कि उनके डंकी मिल्क फॉर्म का दूध मॉल से लेकर साधारण दुकानों और सुपरमार्केट तक में मिलेगा। गौड़ा ने ये भी कहा कि उन्हें अब तक इस दूध के लिए 17 लाख रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं।

47

2.3 एकड़ जमीन पर फैला है डंकी मिल्क फॉर्म : 
बीए ग्रेजुएट गौड़ा ने 2020 में सॉफ्टवेयर कंपनी की नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्‍होंने लॉकडाउन में मेंगलुरू के पास ही एक गांव में 2.3 एकड़ जमीन खरीद कर इस फॉर्म की शुरुआत की। शुरू में उन्‍होंने यहां खरगोश और कड़कनाथ मुर्गियां पालीं। लेकिन बाद में गधी मिल्क फॉर्म बना दिया।

57

कर्नाटक का पहला डंकी मिल्क फॉर्म : 
42 साल के श्रीनिवास गौड़ा के मुताबिक, यह कर्नाटक में अपनी तरह का पहला डंकी मिल्क फॉर्म है। वहीं देश में इसके अलावा केरल के एर्नाकुलम शहर में एक और मिल्क फॉर्म है।  

67

ऐसे आया डंकी फार्म खोलने का आइडिया : 
गौड़ा के मुताबिक, गधी के दूध बेचने का आइडिया उन्हें इसलिए पसंद आया क्योंकि इनकी संख्या तेजी से कम हो रही है। यहां तक कि धोबी और कुम्हार भी अब उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे। ऐसे में कुछ अलग हटकर बिजनेस किया जाए। 

77

शुरू में कई लोगों ने जताई आपत्ति : 
गौड़ा ने बताया कि जब शुरू में गधे का दूध बेचने का विचार मेरे मन में आया तो कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। हालांकि, उन्होंने ये बात मानी कि गधे का दूध स्वादिष्ट होने के साथ ही इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। इसके साथ ही यह काफी महंगा भी बिकता है। 

ये भी देखें : 

अंबानी से बच्चन और तेंडुलकर तक के घर जाता है इनकी डेयरी का दूध, जानें 1 लीटर की कीमत

कभी बैंक ने इन्हें लोन देने से कर दिया था मना, अब बच्चन-अंबानी पीते हैं इनकी डेयरी का दूध

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos