नई दिल्ली. गुजरात में बनी सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया के आठ अजूबों में शामिल हो गया। पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा वडोदरा से 100 किमी दूर नर्मदा जिले में बनी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने सोमवार को यह जानकारी दी कि शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की 8 अजूबों की लिस्ट में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को शामिल किया गया है।
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ''पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सदस्य देशों के बीच SCO के कदम की सराहना करते हैं। SCO के आठ अजूबों की लिस्ट में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी शामिल किया गया। यह एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा।"
27
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुना ऊंचा है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया था। यह नर्मदा जिले में है, जो वडोदरा से 100 किमी दूर है।
37
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुना और सामान्य इंसान की लंबाई से 100 गुना ऊंचा है।
47
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने पर्यटकों के मामले में 2019 में ताजमहल को पीछे छोड़ दिया है। यहां 1 नवंबर 2018 से 12 सितंबर 2019 तक करीब 26 लाख लोग इसे देखने पहुंचे थे। टिकट की बिक्री से लगभग 57 करोड़ की कमाई हुई।
57
टाइम्स मैगजीन द्वारा गुजरात में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 2019 की दुनिया की 100 महानतम जगहों में शामिल करने पर खुशी जताई थी।
67
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, शानदार खबर, टाइम्स मैगजीन ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 2019 की दुनिया की 100 महानतम जगहों में शामिल किया गया।
77
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.