दुनिया में कैंसर तेजी से फैल रहा है। तमाम रिसर्च बताते हैं कि कैंसर अब नवजात से लेकर 18 साल तक के बच्चों का अपनी चपेट में ले रहा है। कई बार कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Cancer In Children) नजर नहीं आते। जब पता चलता है, तब तक काफी देर हो जाती है। बच्चों में चार प्रकार का कैंसर फैल रहा है-एक्यूट ल्यूकेमिया, ब्रेन ट्यूमर,न्यूरोब्लास्टोमा और लिम्फोमा। बच्चों में कैंसर को लेकर जागरुकता लाने हर साल 15 फरवरी को 'अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर जागरुकता दिवस' मनाया जाता है। आपको बता दें कि दुनिया में हर साल 4 लाख से अधिक बच्चों को कैंसर होता है। एक सर्वे के हिसाब से दुनिया में हर साल 3 लाख बच्चों की मौत हो जाती है। इनमें से 2 लाख बिना इलाज के दम तोड़ देते हैं। पढ़िए कुछ चौंकाने वालीं, तो कुछ सकारात्मक कहानियां...