सूर्य मंदिर के तीन मुख्य हिस्से (सूर्य कुंड, सभा मंडप और गूढ़ मंडप) हैं। कुंड में जाने के लिए सीढ़ियां बनाई गईं हैं। कुंड का नाम रामकुंड है। लंका में रावण के वध के बाद भगवान राम ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति चाहते थे। ऋषि वशिष्ठ ने उन्हें पुष्पावती नदी के किनारे स्थित मोढेरा जाने का निर्देश दिया था। भगवान राम यहां आकर रहे थे। यहां उन्हें आत्मिक शांति मिली थी।