सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा, एक्टर के पिता के वकील ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय तक नहीं लिखा गया था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 3:51 AM IST / Updated: Aug 21 2020, 02:44 PM IST

16
सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा, एक्टर के पिता के वकील ने कही ये बड़ी बात

सुशांत सिंह केस में अभी तक जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का करार दिया था। लेकिन जांच के समय जो खुलासे हुए, उनसे मुंबई पुलिस इस मामले में लगातार निशाने पर है। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी भाजपा भी लगातार उद्धव सरकार और मुंबई पुलिस पर निशाना साध रही है। 

26

अब सुशांत के वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तमाम बातों का जिक्र नहीं किया गया। पहले मुंबई पुलिस ने कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या से पहले जूस  पिया था। लेकिन रिपोर्ट में जूस का जिक्र नहीं है। 

36

इसके अलावा उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में सुशांत की मौत का समय और सुशांत के चेहरे पर निशान का भी कोई जिक्र नहीं है। सीबीआई जांच में बहुत सी चीजे सामने आ सकती हैं। 

46

उन्होंने कहा, इस मामले को कोई ढकने की कोशिश कर रहा था। इसमें प्रशासन भी उनके साथ था। लेकिन अब जांच में बड़े कवर अप के एक्सपोज होने की संभावना है।

56

रिया और महेश भट्ट की चैट आई सामने
सुशांत की मौत से पहले रिया ने उनका घर छोड़ दिया था, लेकिन इससे पहले उन्होंने महेश भट्ट को कॉन्टेक्ट किया था और उनसे मैसेज पर बात की थी, जिसके चैट मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुके हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://hindi.asianetnews.com/gallery/celebs/sushant-singh-rajput-suicide-case-rhea-chakraborty-mahesh-bhatt-chat-revealed-know-what-they-talked-about-kpy-qfe7qj

66

14 जून को मिला था सुशांत का शव
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। लेकिन सुशांत के पिता और उनके करीबी इसे हत्या बता रहे हैं। सुशांत के पिता ने पटना में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने के आदेश दिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos