सिद्धार्थ पिठानी का खुलासा, Ex मैनेजर दिशा की मौत के बाद सुशांत ने हार्ड डिस्क से डिलीट कराया डाटा

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के आज दो महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। मामले की जांच इस समय सीबीआई कर रही है। अब तक इस मामले में सीबीआई कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें से एक सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठावी भी हैं। सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ में कई खुलासे किए हैं, जिनमें से सबसे बड़ा खुलासा हार्ड डिस्क से डाटा डिलीट करने के बारे में किया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 4:54 AM IST

17
सिद्धार्थ पिठानी का खुलासा, Ex मैनेजर दिशा की मौत के बाद सुशांत ने हार्ड डिस्क से डिलीट कराया डाटा

सीबीआई ने पूछताछ की शुरुआत सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और दो हाउस हेल्पर से की। इस दौरान सीबीआई के सामने काफी कुछ आया। सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को सुशांत और रिया के रिश्ते और नौकरी छोड़ने से लेकर दिशा सालियान की मौत से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। 

27

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दिशा सालियान के निधन के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी हार्ड डिस्क से डाटा डिलीट करवाया था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ पिठानी ने रिया, सुशांत और उनके साथ रिश्ते, नौकरी छोड़ घर लौटने के अलावा दिशा सालियान की मौत से जुड़े कई मसलों पर चुप्पी तोड़ी है। 

37

दिशा सालियान की मौत के संबंध में पिठानी ने कथित तौर पर एजेंसियों को बताया कि सुशांत जाहिर तौर पर इस बात से परेशान थे। अपने बयान में पिठानी ने दावा किया है कि दिशा की मौत के बाद सुशांत ने उन्हें अपने कमरे में सोने और दिशा की मौत के बारे में अपडेट देने के लिए कहा था।

47

सिद्धार्थ ने आगे दावा किया है कि सुशांत दिशा की मौत के बाद कॉर्नरस्टोन मैनेजर उदय से बात कर रहे थे, क्योंकि श्रुति मोदी को पैर में चोट लगी थी और उस दौरान दिशा उनका काम संभाल रही थीं।

57

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिठानी ने अपने बयान में कहा कि 10 जून को, सुशांत ने उनसे हार्ड डिस्क से अपने सभी वीडियो और डाटा को हटाने के लिए कहा था। इसके अलावा, पिठानी ने दावा किया कि सुशांत के कहने पर ही उन्होंने हार्ड ड्राइव से गाने और वीडियो को हटाया था।

67

गौरतलब है कि सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के मामले के साथ ही दिशा सालियान की मौत के मामले की भी जांच करेगी। क्योंकि, सुशांत के निधन के बाद से ही इन दोनों मामलों को आपस में जोड़कर देखा जाने लगा। 

77

इसके चलते दोनों की ही जांच सीबीआई करेगी। इसके अलावा दिशा सालियान केस की फाइल मुंबई पुलिस से डिलीट हो गई। इसके चलते सीबीआई का शक और भी ज्यादा गहराने लगा है कि दोनों की जांच का कोई ना कोई तो संबंध है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos