1- सोनम वांगचुक- सोनम वांगचुक के किरदार को लगभग हम सब लोग जानते हैं। दरअसल, आमिर खान ने 3 इडियट्स फिल्म में जिस शख्स का किरदार निभाया था, वे लद्दाख के शिक्षक सोनम वांगचुक हैं। शिक्षक और मैकेनिकल इंजीनियर वांगचुक बीते 3 दशक से शिक्षा की अलख जगाए हुए हैं। उन्होंने सरकार, समाज और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर शिक्षा को व्यावहारिक और उपयोगी बनाने के तमाम सफल प्रयास किए हैं। उन्होंने शिक्षा में पिछड़े लद्दाख में छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता जगाने का काम किया है। वांगचुक उन चंद भारतीयों में से हैं, जिन्हें रेमन मैग्सेसे पुरुस्कार मिल चुका है।