नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज यानी अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत हो गई। इस दौरान धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स, होटल और रेस्त्रां खोल दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के बीच भक्तों ने इन धार्मिक स्थलों में लंबे समय बाद पूजा की। इस दौरान दिल्ली के झंडेवालन मंदिर, संभल के चामुंडा मंदिर, बेंगलुरु के गणपति मंदिर, दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वहीं, राजधानी लखनऊ की ईदगाह मस्जिद में मुस्लिमों ने खुदा की इबादत की। इन सब के इतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने आज मंदिर खुलने के बाद मंदिर में पूजा की। तस्वीरों में देखिए अनलॉक-1 में खुले धार्मिक स्थलों की पहली तस्वीर...
(फोटो साभार- ANI)