कोरोना काल में बदली परंपरा, खुले धर्मस्थल, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्ति और इबादत... देखें तस्वीरें

Published : Jun 08, 2020, 09:51 AM ISTUpdated : Jun 08, 2020, 10:07 AM IST

नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज यानी अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत हो गई। इस दौरान धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स, होटल और रेस्त्रां खोल दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के बीच भक्तों ने इन धार्मिक स्थलों में लंबे समय बाद पूजा की। इस दौरान दिल्ली के झंडेवालन मंदिर, संभल के चामुंडा मंदिर, बेंगलुरु के गणपति मंदिर, दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वहीं, राजधानी लखनऊ की ईदगाह मस्जिद में मुस्लिमों ने खुदा की इबादत की। इन सब के इतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने आज मंदिर खुलने के बाद मंदिर में पूजा की। तस्वीरों में देखिए अनलॉक-1 में खुले धार्मिक स्थलों की पहली तस्वीर...  (फोटो साभार- ANI)

PREV
114
कोरोना काल में बदली परंपरा, खुले धर्मस्थल, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्ति और इबादत... देखें तस्वीरें

दिल्ली के लोधी रोड स्थित साईं बाबा मंदिर की यह तस्वीर, जहां कोरोना काल के दौरान सन्नाटा पसारा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना की इजाजत दी गई। 

214

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित डोडा गणपति मंदिर की यह तस्वीर। 75 दिनों बाद यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। लॉकडाउन की वजह से देश के सभी धार्मिक स्थल बंद चल रहे थे। 

314

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित याहियागंज गुरुद्वारे की यह तस्वीर। जहां लॉकडाउन के बाद गुरुद्वारा खोलने पर प्रार्थना की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर भक्तों ने अराधना की। 

414

अनलॉक-1 के पहले चरण में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसी क्रम में दिल्ली का यह जामा मस्जिद भी खोल दिया गया है। इस दौरान सैनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया। 

514

धार्मिक स्थलों के खुलने के पहले दिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में पूजन-अर्चन किए। 
 

614

गोरखनाथ मंदिर के पीठाधिश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु का भी आशिर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर में स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के मुताबिक पूजा और अराधना की गई। 

714

कर्नाटक सरकार ने 1 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में आज से सभी धार्मिक स्थल खुल गए। जिसके बाद बेंगलुरु के डोडा गणपति मंदिर की यह तस्वीर। जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ भक्तों ने गजानन की पूजा की। 

814

दिल्ली के झंडेवालन मंदिर  आज खुलने के बाद पूजा के लिए श्रद्धालु आए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए लोगों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर खुलेने के बाद घंटी बजाने का इजाजत किसी को नहीं दी गई है। इसके साथ ही मूर्तियों को भी किसी को छूने की अनुमति नहीं है। 

914

दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे की तस्वीर।

1014

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर की तस्वीर। 

1114

दिल्ली के कालका जी देवी का मंदिर। जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ लोगों ने कालका जी की अराधना की।

1214

मस्जिद में वजू के काम आनी वाली हौज खाली कर दी गई है, नमाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दरियां हटा दी गई हैं और लोग अपने घरों से चटाई लेकर आएंगे। 

1314

एक-दूसरे के शरीर से दूरी बरकरार रखने के लिए फर्श पर निशान बनाए गए हैं ताकि लोगों के बीच पर्याप्त दूरी रह सके। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को मस्जिद आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

1414

सरकार द्वारा देशभर में आज से मंदिर खुलने की अनुमति मिलने के बाद हनुमान सेतु मंदिर के बाहर भक्त पूजा करने पहुंचे।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories