मामला विदिशा जिले के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र का है। जहां 18 नवंबर की रात ओलीजा गांव के बाहरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने सत्तर वर्षीय महिला के साथ दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या कर दी। महिला बुवाई के मौसम के पहले से खेत में चल रही सिंचाई पर नजर रखने के लिए वहां गई थी। पुलिस के अनुसार, अज्ञात आरोपियों ने पीड़िता के मुंह में मिट्टी भर दी और उसके निजी अंगों पर लाठी से हमला किया। गुरुवार की सुबह गांव के बाहरी इलाके में खेतों के पास झाड़ियों में महिला का नग्न कटा हुआ शव देख गांववालों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी।