इंडिया गेट से लेकर अटारी बॉर्डर तक, गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ ऐसी नजर आई सरकारी इमारतें

Published : Jan 26, 2020, 12:13 AM ISTUpdated : Jan 26, 2020, 09:54 AM IST

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में सभी सरकारी इमारतों को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। दिल्ली के लाल किले से लेकर गुवाहाटी हाईकोर्ट और महाराष्ट्र सचिवालय तक हर इमारत तिरंगे के रंग में रंगी नजर आ रही है। कोलकाता में हर साल की तरह इस साल भी पुलिस स्टेशन में शानदार लाइटें लगाई गई हैं। हम आपको देश के सभी कोनों से ऐसी ही इमारतों की खूबसूरत तस्वीर दिखा रहे हैं। 

PREV
110
इंडिया गेट से लेकर अटारी बॉर्डर तक, गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ ऐसी नजर आई सरकारी इमारतें
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले की शाम में पंजाब के अर्टारी बॉर्डर की छटा देखने लायक थी।
210
महाराष्ट्र का सचिवालय गणतंत्र दिवस के मौके पर केसरिया, सफेद और हरे रंग में रंगा नजर आ रहा है। यहां पूरी बिल्डिंग में लाइटें लगाई गई थी और रात से ही नजारा शानदार था।
310
दिल्ली के इंडिया गेट को भी इस मौके पर हमेशा की तरह शानदार तरीके से सजाया गया। तिरंगे के रंगों में रंगकर यह इमारत और भी शानदार दिख रही थी।
410
गुवाहाटी में इस मौके पर जनता भवन से लेकर हाई कोर्ट तक हर इमारत में शानदार लाइटें लगाई गई।
510
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस मौके पर राज भवन और पुलिस हेडक्वार्टर को अच्छे तरीके से सजाया गया।
610
मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, BMC की बिल्डिंग को तीन रंगों की लाइटों से सजाया गया।
710
पटना का सचिवालय भी इस मौके पर कई तरह की लाइटों से सजाया गया।
810
गणतंत्र दिवस से पहले की शाम को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का नजारा देखने लायक था।
910
दिल्ली में संसद भवन, नॉर्थ ब्लाक और साउथ ब्लाक तीनों जगहों को शानदार तरीके से सजाया गया।
1010
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सरकारी इमारतों में शानदार सजावट की गई।

Recommended Stories