नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में हर वर्ष गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी की शाम को 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज यानी 29 जनवरी को रायसीना रोड पर राष्ट्रपति भवन के सामने इसका आयोजन किया गया। इस आयोजन के बाद चार दिनों तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है। इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। इसके साथ ही उप राष्ट्रपति एम वैंकया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला समेत अन्य लोग शामिल हुए। इसके साथ ही यह पहली बार हुआ है कि इस कार्यक्रम में पहली बार वंदे मातरम् का गान किया गया है।