नई दिल्ली. अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है। इसी दिन से मंदिर निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। मौजूदा मॉडल के हिसाब से देखें तो राम मंदिर का निर्माण 67 एकड़ में होना है। लेकिन राम जन्मभूमि ट्रस्ट यह योजना बना रहा है कि मंदिर का क्षेत्र 108 एकड़ हो। अगर राम मंदिर का निर्माण 108 एकड़ में होता है तो क्षेत्रफल के लिहाज से यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा मंदिर होगा। वहीं, भारत का दूसरा सबसे बड़ा। लेकिन अगर यह सिर्फ 67 एकड़ पर बनता है तो यह दुनिया का 5वां सबसे बड़ा मंदिर होगा। देश का सबसे बड़ा मंदिर तमिलनाडु का श्रीरंगनाथ मंदिर है। यह 156 एकड़ में फैला है।