एफ -22 रैप्टर (लॉकहीड मार्टिन / बोइंग) :
लॉकहीड मार्टिन और बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित एफ -22 रैप्टर एक सिंगल-सीटर, ट्विन-इंजन फिफ्थ जनरेशन का बेहद उन्नत लड़ाकू विमान है। वहीं इंटिग्रेटेड एवियोनिक्स सिस्टम F-22 को एक सुपर फाइटर जाहज बनाता है। अमेरिकी वायु सेना में शामिल F22 एक विशेष जंगी विमान है जिसका उपयोग कई तरह के मिशनों को अंजाम देने के लिए किया जाता है। यह लड़ाकू विमान आकाश और धरती दोनों ही जगह वार करने में सक्षम है, इसका प्रयोग पेट्रोलिंग, अटैक, सिंग्नल इंटैलिजैंस, आदि के लिए किया जाता है।