कोरोना टीका लगवाने के मामले में टॉप पर है ये देश, अब तक साढ़े 12 फीसदी लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

नई दिल्ली. कोरोना के कहर के बीच कई देशों ने वैक्सीन के प्रयोग को मंजूरी देकर वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया है। भारत में भी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। लेकिन अपने लोगों में कोरोना का टीका लगवाने में सबसे आगे इजराइल है। कोरोना वायरस और वैक्सीन के आंकड़ों को इकठ्ठा कर रहे पोर्टल अवर वर्ल्ड इन डेटा के आकड़ों के मुताबिक अब तक विश्व भर में 12.34 मिलियन कोरोना की खुराक इस्तेमाल में लाई गयी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 8:32 AM IST / Updated: Jan 04 2021, 02:06 PM IST
15
कोरोना टीका लगवाने के मामले में टॉप पर है ये देश, अब तक साढ़े 12 फीसदी लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

कोविड वैक्सीन संबंधी सभी जानकारी इकठ्ठा करने वाला पोर्टल अवर वर्ल्ड इन डेटा हर सप्ताह नई जानकारियां और आंकड़े जोड़ता है। 

25

इसके आंकड़ों के अनुसार इजराइल ने अब तक अपने देश की कुल 87.2 मिलियन आबादी में 12.59 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन करवा दिया है। जो अभी तक सर्वाधिक है। 

35

इस आंकड़े को संख्या के हिसाब से देखने पर दुनिया की सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश चीन  4.5 मिलियन डोजेज के साथ पहले और अमेरिका और इजराइल क्रमश: 4.23 मिलियन और 1.09 मिलियन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। जबकि चीन की कुल जनसंख्या 1 अरब 44 करोड़ है।

45

इजरायल में टीकेकरण आंकड़े अचानक बढ़े है। यहां पिछले 10-15 दिनों में तेजी से वैक्सीनेशन हुआ है। यहां 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में करीब 40 फीसदी लोगों को टीका देकर सुरक्षित किया जा चुका है। 
 

55

बाकी के जिन देशों में कोरोना के टीकाकरण को मंजूरी मिली है वहां इसके बेहतर परिणामों का इंतजार किया जा रहा है। इसलिए टीकेकरण की रफ्तार अन्य जगह धीमी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos