आप गलत हरकतें करते थे, न्यूड वीडियो भेजते थे...PAK मंत्री की चैट वायरल करने वाली लड़की को धमकी

Published : Jan 02, 2020, 05:58 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रेल मंत्री रशीद शेख मुसीबत में फंसते ही जा रहे है। इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार की भी परेशानियों को बल मिलता जा रहा है। जिससे इमरान खान सरकार को हर जगह पर जमकर फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, रशीद शेख का टीकटॉक स्टार के साथ कथित पर्सनल चैट वायरल हो गया था। जिसके बाद से शेख रशीद की समस्याएं बढ़ती जा रही है। इन सब के बीच मंत्री रशीद ने ट्वीटर पर एक धार्मिक स्थल की फोटो पोस्ट की। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं, टिकटॉक स्‍टार हरीम शाह को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। हरीम ने न्‍यूज चैनल जियो पाकिस्‍तान से बातचीत में बताया कि उनकी तस्‍वीरें फोटोशॉप कर वायरल की जा रही हैं। साथ ही उन्‍हें तरह-तरह की धमकियां भी मिल रही हैं। 

PREV
14
आप गलत हरकतें करते थे, न्यूड वीडियो भेजते थे...PAK मंत्री की चैट वायरल करने वाली लड़की को धमकी
टिकटॉक की वजह से पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आ गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरने वालीं दो सुपरस्टार हरीम शाह, सुंदल खट्टक हैं। इनमें हरीम शाह की विदेश मंत्रालय में घूमते हुई तस्वीरें हैं। साथ ही शाह ने रेल मंत्री के साथ हुई चैट को वायरल कर दिया था। जिसमें शाह ने कहा था कि आप दो न्यूड वीडियो और अश्लील मैसेज भेजते थे उसका क्या? शाह के इस पूरे ट्वीट ने बवाल मचा दिया।
24
सोशल मीडिया पर टिकटॉक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरीम शाह वीडियो बना रही हैं। ये वीडियो पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेंस रूम का है, जहां वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होती है। हरीम एक कुर्सी पर जाकर बैठती हैं, जिसके पीछे मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर चस्पा है।
34
रशीद जवाब में कहते हैं, तुम्हें जो करना है, करो। उसके बाद रेल मंत्री शेख रशीद से कहती हैं, आपका क्या मतलब है.. उन न्यूड वीडियो का क्या जो आप मुझे भेजा करते हैं, क्या आप उन सबके बारे में भूल गए हैं। जब हरीम शेख रशीद से ये बातें कहती हैं, वह बीच में ही कॉल काट देते हैं। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
44
सोशल मीडिया पर जो फुटेज वायरल हो रही है, उसमें टिक टॉक स्टार हरीम रेल मंत्री शेख रशीद के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करती दिखाई देती हैं। वह कहती हैं, क्या मैंने अभी तक आपके किसी राज का खुलासा किया है तो आप मुझसे बात क्यों नहीं करते हैं।

Recommended Stories