बड़ी चर्चा में है ये टॉमी का टेम्पल, कई लोग इमोशनल हो गए, लेकिन कइयों ने उड़ाया मजाक-'यही तो है असली इंडिया'

Published : Apr 05, 2022, 10:50 AM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 10:52 AM IST

शिवगंगा, तमिलनाडु. डॉग की बफादारी के किस्से अकसर सुनने में आते रहे हैं। इस पर 'तेरी मेहरबानियां' जैसी बॉलीवुड की फिल्में भी बनती रही हैं। लेकिन इस समय एक टॉमी का टेम्पल(Dog temple) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।  82 वर्षीय मुथु नामक व्यक्ति ने शिवगंगा के मनामदुरै(Sivaganga's Manamadurai) में अपने डॉग की याद में एक मूर्ति बनवाई है। वे अपने डॉग की आरती उतारते हैं। भोग भी चढ़ाते हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने उनकी स्टोरी tweet की, तो लोगों की मिलीजुलीं प्रतक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने इसे सराहा, तो कइयों ने इसे बेवकूफी करार देकर ताना मारा।  

PREV
15
बड़ी चर्चा में है ये टॉमी का टेम्पल, कई लोग इमोशनल हो गए, लेकिन कइयों ने उड़ाया मजाक-'यही तो है असली इंडिया'

शिवगंगा के मनामदुरै(Sivaganga's Manamadurai) में  तैयार हो रहा डॉग का यह मंदिर मीडिया पर चर्चाओं में है। हालांकि पहले भी ऐसे मंदिर सामने आते रहे हैं।

25

82 वर्षीय मुथु ने कहा-"मुझे अपने बच्चे से ज्यादा अपने कुत्ते से प्यार है। टॉम 2010 से मेरे साथ था, लेकिन 2021 में उसकी मृत्यु हो गई। मेरे दादा-दादी और पिता सभी कुत्ते प्रेमी थे। इस वजह से उसकी मूर्ति बनवाई।

35

मुथु के पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि संगमरमर की इस मूर्ति की लागत 80,000 रुपये आई है। उन्होंने कहा-हम भविष्य में कुत्ते के लिए एक मंदिर बनाने की योजना बना रहे हैं। हम शुभ दिनों और प्रत्येक शुक्रवार को मूर्ति को भोजन और माल्यार्पण करते हैं।

यह भी पढ़ें-'भौकाल' वेबसीरिज से फेमस हुए IPS नवनीत सिकेरा ने पोस्ट की ये मार्मिक तस्वीर और बताया अपने फटे जूते का किस्सा

45

सोशल मीडिया पर आईं प्रतिक्रियाएं
Caesar नामक यूजर ने लिखा-मूर्ति तो सब ठीक है, लेकिन यह क्या हर चीज के लिए एक मंदिर बनाने और हर चीज से भगवान बनाने की जरूरत होना चाहिए। पता नहीं यह देश कब इससे बाहर निकलेगा?

दीपक(@drdeepak1382) नामक यूजर ने लिखा-जिन लोगों के जीवन में कभी कोई पालतू जानवर नहीं था, उनके लिए अपने कुत्ते के लिए इस परिवार की भावनाओं को समझना मुश्किल है। पालतू जानवर परिवार के सदस्य हैं और उनका नुकसान बहुत दर्दनाक है। लोग दर्द को अलग-अलग तरीकों से संभालते हैं। इस परिवार के लिए बहुत सम्मान।

यह भी पढ़ें-Viral Video: बच्चे ने जुगाड़ से फंसाई मछली, आनंद महिंद्रा भी हुए कायल कहा- मिल गया सफलता का नया मंत्र

55

Donald Duck नामक यूजर ने ताना मारते हुए लिखा- मंदिर नहीं, महा मंदिर बना लो।

भारतीय(@boywholivedHPF) ने लिखा-कुत्ते के लिए मंदिर बनाने की बजाय दूसरे कुत्तों के लिए एक आश्रय स्थल बनाएं, जहां सभी कुत्ते खा सकें और उनका इलाज किया जा सके।

Abhijeet Sharma नामक यूजर ने कहा-यही तो है असली इंडिया

यह भी पढ़ें-दिल को छू लेगा ये वीडियो, जब बंदर को लगी प्यास तो इस पुलिसकर्मी ने किया ऐसा काम
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories