नई दिल्ली। पिछले दिनों दुनिया के सबसे बड़े विमानों में से एक Airbus Beluga मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो हैरत में पड़े लोग उसे देखते ही रह गया। सोशल मीडिया पर विमान की तस्वीरें खूब शेयर की गईं। जब बात दुनिया के सबसे बड़े विमानों की हो तो एयरबस बलुगा पांचवे नंबर पर आता है। इस लिस्ट में पहला स्थान Antonov An-225 Mriya का है। इसे सोवियत रूस के जमाने में बनाया गया था। यूक्रेन का यह विमान रूस के साथ चल रही लड़ाई के चलते बर्बाद हो गया है। रूस ने यूक्रेन के एयरबेस पर भारी बमबारी की थी, जिससे Antonov An-225 Mriya विमान को भारी नुकसान हुआ है। आगे पढ़ें दुनिया के 10 सबसे बड़े विमानों के बारे में...