पवित्र रिलेशनशिप(sacred relationship) तोड़ने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर अग्निपथ योजना शुरू कर सैनिकों के साथ 'पवित्र रिश्ता' तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार एक ऐसी योजना लाई है, जो अग्निवीरों के रूप में चार साल की सेवा के बाद युवाओं को जीवन भर के लिए बेरोजगार कर देगी।
राहुल गांधी बुधवार को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'पहले सरकार युवाओं के हितों की रक्षा करती थी, कौन सेना में जाएगा और जीवन भर राष्ट्रध्वज की रक्षा की शपथ लेगा। लेकिन (अग्निवरों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लाकर) मोदी सरकार ने इस पवित्र रिश्ते को तोड़ दिया है। ”
सत्ता में आने के 15 महीने बाद मार्च 2020 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के गिरने का जिक्र करते हुए गांधी ने भाजपा पर भ्रष्ट विधायकों को करोड़ों रुपए में खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, क्योंकि हमारे सभी लोकतांत्रिक रास्ते बंद किए जा रहे हैं।"
बता दें कि वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व वाले 22 विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देने और बाद में भाजपा में शामिल होने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी। इसने भाजपा के शिवराज सिंह चौहान को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया।