बोइंग 747 ड्रीमलिफ्टर विमान ने पहली उड़ान 9 सितंबर 2006 को भरी थी। इसका इस्तेमाल कोरियन एयर, एटलस एयर, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा एयरलाइंस जैसी एयरलाइनों द्वारा किया जा रहा है। विमान की लंबाई 71.68 मीटर है। इसके पंखों का फैलाव 64.4 मीटर है। विमान में 200,000 लीटर ईंधन भरा जा सकता है। चार इंजन वाले इस विमान को टेकऑप के लिए 2804 मीटर लंबे रनवे की जरूरत होती है। यह कार्गो विमान है। इसे सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।