नई दिल्ली. दिल्ली-NCR और उत्तर पश्चिम भारत के तमामा हिस्सों में इस हफ्ते के बाद ही टेम्परेचर में कुछ डिग्री की कमी आएगी, लेकिन 15 जून तक कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 जून के बाद ही भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू यानी हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं के हमले के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत 2 जून से लू की चपेट में है। IMD के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनामणि के मुताबिक, अप्रैल-अंत और मई में दर्ज की गई तुलना में चल रही हीटवेव कम तीव्र है, लेकिन प्रभाव का क्षेत्र लगभग बराबर है। 12 जून से पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में प्री-मॉनसून गतिविधि की भविष्यवाणी की गई है, लेकिन उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में सामान्य से अधिक तापमान बना रहेगा। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में 11-12 जून को थोड़ी राहत मिल सकती है 15 जून तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ये तस्वीर भीषण गर्मी में प्यास की स्थिति को दिखाती है। आइए आगे देखते हैं 10 जून के कुछ घटनाक्रमों की तस्वीरें...