शामली ट्रिपल मर्डर की दास्तां: पहले सिंगर का सिर काटा फिर पत्नी को मारा, बेटी को भी दी दर्दनाक मौत
शामली. एक ओर जहां पूरा देश नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान उत्तर प्रदेश के शामली में लोगों को एक बुरी खबर मिली। जिसमें इंटरनेशनल सिंगर और उसके परिवार की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। साथ उसका 10 साल का बेटा रहस्यमय हालात में गायब था, जिसका अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया है। इसके साथ ही ईको स्पोर्ट कार भी गायब है। इस जघन्य हत्याकांड की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है।
जिस कमरे में वारदात हुई, वह पूरा कमरा खून से लथपथ था। कपड़ों पर खून के छींटे थे। अजय पाठक का गला रेता हुआ था। उनकी पत्नी के सिर पर वार किए गए थे। अजय की मासूम बेटी पर भी हत्यारों को रहम नहीं आया। पंजाबी कालोनी में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने मकान पर ताला बंद कर दिया था। अजय पाठक के भाई हरिओम ने बताया कि जिस कमरे में तीनों की हत्या की गई, वहां का हाल देखकर ही दिल दहल गया।
अजय पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। गला रेंता गया था। बेड के पास अजय की पत्नी का शव था। उसके भी सिर में वार किए गए थे। नीचे फर्श पर पड़ी बेटी पर भी कई वार किए गए हैं। ऐसा भी लग रहा था कि शायद बेटी को घसीटा भी गया हो क्योंकि उनके कमरे के बाहर भी खून के छींटे बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने शव उठने से पहले जनता को कमरे में नहीं जाने दिया।
रोते बिलखते हुए अजय पाठक के बड़े भाई हरिओम पाठक ने घटना की जानकारी दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई और माहौल गमगीन हो गया। नीचे लड़की मरी पड़ी है। कमरे में ऊपर भी ताले लगे पड़े। मारने वाले ताला लगाकर चला गया। म्हारी भाभी का सिर फोड़ रखा, काट रखा। म्हारे छोटे से बच्चे का पता नी कहां है। भाई का गला काट रखा। भतीजी के सिर में चोट लग री। भाभी भी खूनमखून हो री। म्हारे भाई की किसी से रंजिश नी थी।
सोमवार रात को सवा 11 बजे बाप-बेटा उनके पास ठीक-ठाक आए थे। बच्चे का कुछ पता नहीं। गाड़ी का भी नहीं पता। इस तरह के शब्दों को सुनकर वहां मौजूद लोग गमगीन हो गए। परिवार की महिलाओं का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि अजय पाठक की भतीजी जब अजय के घर पर पहुंची तो सीढ़ी पर खून के छींटे लगे मिले। यह बात उसने परिवार के लोगों को बताई तो उनके मन में तरह-तरह आशंका होने लगी थी।
अजय पाठक और उनके परिजनों के मोबाइल भी गायब हैं। एसपी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन भी घर पर नहीं मिले हैं। ऐसे में संभावना है कि हत्यारे मोबाइल फोन ले गए हैं। पुलिस परिजनों के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवा रही है, जिससे पता चलेगा कि उनकी लास्ट कॉल कहां से आई।
अजय पाठक का लाइसेंसी रिवाल्वर पहले ही चोरी हो चुका है। एसओ आदर्श मंडी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अजय का लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गया था। उन्होंने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई हुई है। अजय पाठक ने हत्यारों से बचाव की कोशिश की थी। इसी दौरान उनके शरीर के अन्य हिस्सों में भी घाव हैं। एसपी विनीत कुमार के मुताबिक अजय पाठक के हाथ उंगलियों पर घाव के निशान हैं।
पुलिस ने देर रात अजय पाठक के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें एक व्यक्ति अजय पाठक की कार लेकर जाता नजर आ रहा है। कार चला रहा व्यक्ति कार वापस बैक करके भी लाया था। एसपी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में ये फुटेज करीब आठ बजे के आसपास हैं, जबकि मोहल्ले वाले करीब सात बजे किसी को गाड़ी ले जाने की बात कह रहे हैं।