Published : Feb 20, 2020, 06:06 PM ISTUpdated : Feb 20, 2020, 06:47 PM IST
नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने हिंदुओं को खुले मंच से धमकी दी। उन्होंने कहा, हम 15 करोड़ हैं लेकिन हम 100 करोड़ पर भारी हैं। वारिस पठान ने शाहीन बाग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, वो लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को आगे रखा हुआ है। अभी तक सिर्फ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पहले ही पसीने निकल रहे हैं। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आगे आ गए तो क्या होगा। वारिश पठान का बयान पर ट्विटर यूजर्स ने जमकर गुस्सा निकाला। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, इसको पता नहीं है कि हिंदू बाहर निकल आए तो इसका क्या होगा।