Published : Aug 20, 2020, 08:39 AM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 12:09 PM IST
भदोही. यूपी के भदोही में नाबालिग के साथ रेप की घटना सामना आई है। बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई। 17 साल की लड़की की अधजली लाश नदी से बरामद की गई। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि बच्ची के साथ रेप किया गया। इसके बाद उस पर तेजाब डालकर उसकी हत्या कर दी गई।
तस्वीर उसी नाबालिग की है। शव वरुणा नदी से बरामद किया गया। पानी में रहने के कारण शव फूल गया है।
26
पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि भदोही कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की बीते 17 अगस्त को खेत में जानवर चराने गई थी। इसी दौरान वह लापता हो गई थी।
36
घरवालों ने बच्ची को काफी तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली, इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था और लड़की की तलाश कर रही थी।
46
जांच के दौरान लड़की का शव नदी के किनारे बरामद हुआ है। लड़की का शव अधजली अवस्था में था। पीड़िता के परिजनों ने आशंका जताई है कि रेप के बाद तेजाब डालकर लड़की को जलाया गया है। पुलिस का मानना है कि लड़की की निर्मम तरीके से हत्या की गई है।
56
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनके गांव के पास के एक ईंट भट्टे के संचालक ने लड़की के साथ रेप किया और उसके बाद उसकी हत्या की गई है।
66
इस मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच समेत चार टीम गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है कि परिजनों के आरोपों की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु की गहराई से जांच कर रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.