देहरादून. देश में बढ़ते कोरोना कहर के बीच केदारनाथ धाम के पट बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोल दिए गए। उत्तराखंड में मौजूद यह 1000 साल पुराना मंदिर हर साल सर्दियों में छह महीने बंद रहता है। जिसके बाद इसे अप्रैल में दर्शन के लिए खोला जाता है। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण और देश में जारी लॉकडाउन के कारण लोगों का आना जाना प्रतिबंधित है। इसलिए इस बार कपाट खुलने के दौरान 15-16 लोग ही मौजूद रहे। पिछले साल कपाट खुलने के दिन 3 हजार लोगों ने केदारनाथ के दर्शन किए थे।