चेन्नई. देश भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। देश के 29 राज्यों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि मौत का आंकड़ा भी 100 के करीब पहुंच गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से पार पाने के लिए डॉक्टर्स, नर्सें, पुलिसकर्मी यहां तक कि सफाई कर्मी भी दो-दो हाथ कर रहे हैं। वे लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इन सभी लोगों की भूमिका किसी से छुपी हुई नहीं है। जो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर दिन-रात और लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। इन सब के बीच तमिनलाडु से एक मामला सामने आया है। जहां कोरोना से जारी जंग में एक 8 माह की गर्भवती नर्स 250 किमी की यात्रा तय कर इलाज करने पहुंच गई।