हवा के संपर्क में आते ही जहरीली हो जाती है स्टीरीन गैस, दिमाग और रीढ़ पर बुरा असर, 10 मिनट में मौत

Published : May 07, 2020, 12:36 PM ISTUpdated : May 07, 2020, 01:04 PM IST

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक प्लांट (एलजी पॉलिमर) से स्टीरीन  गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत हो गई। 5 हजार से ज्यादा लोग इससे बीमार हैं। बीमार का मतलब कुछ लोग उल्टियां कर रहे हैं, कुछ बेहोश हैं, कुछ सांस नहीं ले पा रहे हैं। किंग जॉर्ज अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि प्लांट से रिसने वाली गैस का नाम स्टीरीन है, जो गैस के संपर्क में आने वालों के दिमाग और रीढ़ पर बुरा असर करती है।

PREV
111
हवा के संपर्क में आते ही जहरीली हो जाती है स्टीरीन गैस, दिमाग और रीढ़ पर बुरा असर, 10 मिनट में मौत


बाहरी वातावरण में आने के बाद स्टीरीन गैस, ऑक्सिजन के साथ आसानी से मिल जाती है, जिसके बाद हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने लगती है।

211


स्टीरीन गैस के संपर्क में आने के बाद लोगों के फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है और वे घुटन महसूस करने लगते हैं।

311


डॉक्टर के मुताबिक, यह गैस बाद में दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर भी असर करती है। इस वजह से गैस के संपर्क में आने वाले स्थानीय लोग सड़कों पर इधर-उधर गश खाकर गिर पड़े।

411


कुछ डॉक्टरों ने बताया कि प्लॉन्ट से रिसने वाली गैस का नाम स्टीरीन न्यूरो-टॉक्सिन है, जिसके संपर्क में आने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है। इससे 10 मिनट के अंदर ही प्रभावित व्यक्ति की मौत हो सकती है।

511

प्रभावित इलाकों में प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर बचाव कार्य में जुटी है। लोगों को गीले मास्क पहनने के लिए दिए जा रहे हैं। इससे काफी हद तक गैस के दुष्प्रभावों से बचाव किया जा सकता है।
 

611

 गुरुवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam gas leak accident) स्थित एक प्लांट में अचानक केमिकल गैस लीक ( Andhra Pradesh Gas Tragedy) होने से बड़ा हादसा हो गया। 

711


जहरीली गैस के रिसाव से कई लोग बीमार हो गए है। गैस रिसाव के चलते प्लांट के 3 किमी के दायरे तक लोगों में दहशत फैली हुई है। कई लोग सड़क पर ही बेहोश हो गए, कइयों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत भी की।

811


गैस लीक से एक बच्ची समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा 5000 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

911


कई लोग सड़कों पर ही बेहोश हो गए। कई आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ बता रहे हैं।

1011


घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी भी कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। 

1111

स्थानीय पुलिस ने बताया, करीब 50 लोग सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है। पुलिस लोगों से घर से बाहर आने और सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील कर रही है।

Recommended Stories