नई दिल्ली. पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) के कारण आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बन रही है। वहीं, कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते निचले राज्यों में शीतलहर का अनुमान लगाया गया है। दिल्ली में 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र(IMD) का कहना है कि अगले कुछ दिन दिन में भी हल्का कोहरा छाया रहेगा। धुंध के कारण विजिबिलिटी कम रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से एक्टिव होगा। इससे कई राज्यों में का मौसम बिगड़ेगा। राजस्थान में 27 से 28 दिसंबर तक बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभागों में हल्की बारिश हो सकती है। IMD ने मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग में 28 दिसंबर को ओले गिरने की आशंका जताई है।