नई दिल्ली. नये साल का स्वागत(Happy New Year) जबर्दस्त कोहरे और शीतलहर से होने की पूरी संभावना है। इसकी इसकी वजह कश्मीर में बर्फबारी और पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) के कारण आने वाले दिनों में बारिश होना माना जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ अभी उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है। इसके कारण देश के कई हिस्सों में सर्दी का असर कम हुआ है। लेकिन 24 और 26 दिसंबर को भी दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेंगे। इनके कारण उत्तरभारत के पहाड़ों पर जबर्दस्त बर्फबारी होने के आसार हैं। कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई।