नई दिल्ली. पहाड़ी राज्यों जैसे-जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के असर से कई राज्यों का मौसम बदला हुआ है। जम्मू-कश्मीर में पिछले हफ्तेभर से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ी राज्यों में कई रास्ते बंद हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। कई जिलों में बूंदा बांदी के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 जनवरी तक 14 जनवरी तक बिहार के अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली और ओले गिरने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। ओडिशा और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और केरल में अगले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश का अनुमान है।