कश्मीर में इस समय सर्दियों के सबसे कठोर दिन यानी 40 दिनों की ठंड का सीजन चल रहा है।इसे स्थानीय भाषा में 'चिल्लई कलां' कहते हैं। यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ है। इसके बाद 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' होता है।
फोटो क्रेडिट-Voice of Kashmir