नई दिल्ली. पिछला पूरा हफ्ता जबर्दस्त ठंड की चपेट में रहा। वहीं, आगे भी कुछ दिन सर्दी बनी रहेगी। पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) के असर से बिहार सहित कुछ राज्यों में 20 और 21 जनवरी को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग(IMD)ने पंजाब- हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 'कोल्ड डे' (Cold Day) की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली आदि में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सर्दी का प्रकोप और बढ़ा है। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए मौसम का हाल....