नई दिल्ली. ये तस्वीरें कश्मीर की हैं, जहां पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) ने फिर से मौसम बदल दिया है। घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब के पश्चिमी भाग और इससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है। बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा। अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर आज हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। 24 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता में कमी आएगी परंतु हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बर्फबारी पश्चिमी हिमालय राज्यों पर 26 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है। आगे देखें मौसम का हाल...