Weather Report: फिर से करवट बदल रहा मौसम, हिमालय पर बर्फबारी से लौटने को है सर्दी, देखें कुछ तस्वीरें

वेदर डेस्क. एक बार फिर उत्तर भारत सहित कई राज्यों में शीतलहर के लौटने की भविष्यवाणी की गई है।जम्मू-कश्मीर, शिमला की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी का असर तमाम राज्यों पर दिखाई देगा। स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance)  हिमालय से गुजरते हुए पूर्व की तरफ बढ़ रहा है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। इससे मौसम में बदलाव आएगा। यानी उत्तर-पश्चिम भारत में 2-3 दिनों तक घना कोहरा और शीतलहर का असर रहेगा। पढ़िए बाकी की डिटेल्स...

Amitabh Budholiya | Published : Jan 13, 2023 1:58 AM IST / Updated: Jan 13 2023, 07:29 AM IST
15
 Weather Report: फिर से करवट बदल रहा मौसम, हिमालय पर बर्फबारी से लौटने को है सर्दी, देखें कुछ तस्वीरें

ऐसा रहने वाला है मौसम: प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आजकल में जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी और एक-दो स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। लद्दाख और उत्तराखंड में हल्की बारिश और हिमपात संभव है।

पंजाब, हरियाणा दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छा सकता है। पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। 14 जनवरी से पंजाब, पश्चिमी हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में तापमान में काफी कमी आने की उम्मीद है। (तस्वीर-श्रीनगर की)
 

25

पिछले दिन ऐसा रहा मौसम: मौसम विभाग और स्काईवेदर के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी और कुछ भारी बारिश और भारी बर्फबारी हुई। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई। (तस्वीर-मुन्नार की)

35

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और राजस्थान के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।दिल्ली एनसीआर में गुजरात, राजस्थान, वेस्ट मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई। पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति रही। पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। (तस्वीर-सोनमर्ग की)

45

कश्मीर के मौसम का हाल: जम्मू-कश्मीर के लोकल मीडिया greaterkashmir के अनुसार, मौसम विभाग (MeT) के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी जारी रही। गुलमर्ग स्की-रिसॉर्ट में 24 घंटे में सुबह 8:30 बजे तक 19 सेमी और पहलगाम में 1 सेमी हिमपात हुआ। (तस्वीर-सोनमर्ग की)

यह भी पढ़ें-Weather report: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिन फिर से शीतलहर का अलर्ट
 

55

कश्मीरी के मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मैदानी इलाकों में बारिश हुई और 24 घंटे में श्रीनगर में 2.8 मिमी, काजीगुंड में 9.8 मिमी, कुपवाड़ा में 11.3 मिमी, कोकेरनाग में 7 मिमी, जम्मू में 1.8 मिमी, बनिहाल में 24.5 मिमी, कटरा में 1.8 मिमी और भद्रवाह में 15.2 मिमी बारिश हुई। अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। (तस्वीर-सोनमर्ग की)

यह भी पढ़ें-क्या वाकई हर साल 2.60 इंच धंस रहा जोशीमठ, कुछ अफवाहें भी फैलाई जा रहीं, पढ़िए वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos