बेंगलुरु, कर्नाटक. वैलेंटाइन-डे(Valentine's Day) पर कई कपल मैरिज करने की प्लानिंग करते हैं। लेकिन हर किसी का यह ड्रीम पूरा नहीं हो पाता। कहीं पारिवारिक अड़चनें सामने आ जाती हैं, तो कहीं अन्य दूसरे कारण। लेकिन जो कपल इस दिन मैरिज करते हैं, उनके लिए Valentine's Day जिंदगी में और भी खास हो जाता है। यह मैरिज और भी खास है। इसमें दुल्हन हैं कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार(DK Shivakumar) की बेटी ऐश्वर्या और दूल्हा हैं कैफे कॉफी डे(CCD) के फाउंडर स्वर्गीय वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमृत हेगड़े। बता दें कि वीजी सिद्धार्थ की जुलाई, 2019 में नदी में लाश मिली थी। इसे सुसाइड माना गया। वीजी सिद्धार्थ ने 1996 में CCD की नींव रखी थी। इनका बिजनेस 209 शहरों में फैला है। सिद्धार्थ ने पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की बेटी से शादी की थी।