Published : Feb 06, 2021, 03:26 PM ISTUpdated : Feb 06, 2021, 05:40 PM IST
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है। पार्टी इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुट चुकी हैं। शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा में रोड शो निकाला। इसके साथ ही आज से ही यानी की 6 फरवरी से राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा 'परिवर्तन यात्रा' की शुरुआत की इसकी शुरुआत नदिया जिले से की गई। हालांकि, इस यात्रा के लिए पार्टी को प्रशासन से इजाजत नहीं मिली है। बीजेपी का ये अभियान पश्चिम बंगाल में 10 साल से सत्ता पर राज कर रही ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए है। ऐसे में आइए फोटो के सहारे जानते हैं इसकी शुरुआत कब और कहां से होगी...
जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद खुद इससे सबसे पहले जनता के बीच पहुंचे।
28
रथ पर सवार जेपी नड्डा ने बीजेपी का झंडा लहराया और सभी को परिवर्तन यात्रा से रुबरू कराया। इस दौरान बीजेपी जिंदाबाद के नारे गूंज उठे।
38
भाजपा ने एक बयान में कहा गया कि यात्रा पांच चरणों में राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी, जहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है।
48
इस 'परिवर्तन यात्रा' की शुरुआत 6 फरवरी से की जाएगी। इसकी शुरुआत नदिया जिला के नवद्वीप में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। ये रथ नदिया, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना के कुछ हिस्सों से होते हुए बैरकपुर तक जाएगा।
58
इसके बाद 8 फरवरी को कूचबिहार टाउन से रथ यात्रा शुरू होगी, जो दार्जीलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, अलीपुरदुआर, कूचबिहार से होते हुए मालदा तक जाएगी।
68
8 फरवरी को एक और रथ यात्रा दक्षिण 24 परगना जिला के काकद्वीप से निकाली जाएगी, जो दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों से होते हुए कोलकाता तक पहुंचेगी।
78
9 फरवरी को झाड़ग्राम से रथ यात्रा शुरू होगी, जो हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर से होते हुए बेलूड़ तक जाएगी।
88
9 फरवरी को बीरभूम जिले के तारापीठ से रथ यात्रा निकलेगी, जो पूर्वी बर्दवान, पश्चिमी बर्दवान, आसनसोल, बांकुड़ा होते हुए पुरुलिया तक जाएगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.