पार्थ की दूसरी करीबी जिसके पास बेहिसाब दौलत, अर्पिता के बाद अब ED के निशाने पर है ये महिला

Who is Monalisa Das: बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी की करीबी रही अर्पिता मुखर्जी के घर से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा कैश, 4 करोड़ की ज्वैलरी, 20 मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं। ED लगातार अर्पिता और पार्थ से पूछताछ कर रही है। इसी बीच ये भी खबर है कि जांच एजेंसी पार्थ की एक और करीबी मोनालिसा दास (Monalisa Das) को भी रडार पर ले सकती है। बीजेपी पहले ही ये दावा कर चुकी है कि पार्थ चटर्जी की एक और करीबी मोनालिसा दास भी इस घोटाले में शामिल है। कौन है मोनालिसा दास और क्यों इस घोटाले में सामने आ रहा नाम, जानते हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 12:55 PM IST / Updated: Aug 04 2022, 11:15 AM IST
16
पार्थ की दूसरी करीबी जिसके पास बेहिसाब दौलत, अर्पिता के बाद अब ED के निशाने पर है ये महिला

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि मोनालिसा दास पार्थ चटर्जी की करीबी है और उसके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। मोनालिसा दास पेशे से प्रोफेसर हैं। दास के पास 10 फ्लैट हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए। वहीं मोनालिसा ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

26

वहीं कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि मोनालिसा दास बीरभूम के शांतिनिकेतन में कई फ्लैटों की मालकिन हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है। यहां तक कि अर्पिता मुखर्जी से मोनालिसा दास के बारे में भी पूछताछ की गई थी। 

36

मोनालिसा की प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मोनालिसा पर रसूख का इस्तेमाल कर नौकरी पाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस नियुक्ति के पीछे पार्थ चटर्जी का बड़ा रोल है। 

46

काजी नजरूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखने पर पता चला कि मोनालिसा दास यहां बंगाली विभाग की प्रमुख हैं। मोनालिसा दास को शिक्षिका बताया जा रहा है और इनका घर शांतिनिकेतन में है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पार्थ चटर्जी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं, लेकिन एक साधारण प्रोफेसर के नाम इतने फ्लैट अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहे हैं। 

56

इतना ही नहीं, मोनालिसा दास पर यह भी आरोप है कि उनके संबंध बांग्लादेश से हैं। वो अक्सर बांग्लादेश आती-जाती रहती थीं। ऐसे में पड़ोसी देश में आखिर बार-बार जाने की क्या वजहे हैं, इसकी भी जांच हो सकती है। 

66

मोनालिसा दास कभी पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एसबी गोराई रोड पर विवेकानंद पल्ली में किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि मोनालिसा इस इलाके में करीब पांच साल तक किराए के मकान में अकेली रहती थी। 

ये भी देखें : 

Arpita Mukherjee: पहले नौकरी छोड़ी फिर पति, अमीर बनने की चाहत ने अर्पिता को नहीं छोड़ा कहीं का

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला, आखिर कैसे ED की रडार पर आए पार्थ और अर्पिता मुखर्जी, जानें सबकुछ

अर्पिता के घर से मिले 2 सेक्स टॉय, पार्थ के मजे लेते हुए एक्ट्रेस बोली- उम्र नो बार, कास्ट नो बार, Sex बार बार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos