कौन हैं पूनम कौर, जिनका राहुल गांधी ने पकड़ा हाथ? BJP नेता ने शेयर की फोटो तो मचा बवाल

Who is Poonam Kaur: राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' के चलते तेलंगाना में हैं। शनिवार को यहां राहुल गांधी के साथ एक्ट्रेस पूनम कौर ने भी पैदल मार्च किया। इस यात्रा से जुड़ी एक तस्वीर बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद बवाल मच गया। दरअसल, प्रीति गांधी ने जो फोटो शेयर की, उसमें राहुल गांधी पूनम कौर का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए प्रीति गांधी ने लिखा- अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए। इस पोस्ट के बाद काफी बवाल मचा और कांग्रेस के नेताओं ने जमकर पलटवार किया। आखिर कौन हैं पूनम कौर और क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2022 8:41 AM IST / Updated: Oct 30 2022, 03:49 PM IST
18
कौन हैं पूनम कौर, जिनका राहुल गांधी ने पकड़ा हाथ? BJP नेता ने शेयर की फोटो तो मचा बवाल

कौन हैं पूनम कौर?
पूनम कौर तमिल और तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म और परवरिश हैदराबाद में ही हुई है। पूनम ने नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है। 

28

2006 में किया डेब्यू : 
पढ़ाई खत्म करने के बाद पूनम कौर ने 2006 में डायरेक्टर तेजा की फिल्म ओका विचित्रम साइन की। इसमें उन्होंने दीपा का रोल किया। इसी साल उन्हें एक और फिल्म मायाजालम में काम मिल गया। हालांकि, मायाजालम पहले रिलीज हुई। इस तरह पूनम का करियर चल निकला। 

38

एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आईं : 
इसके बाद पूनम कौर एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आईं। इनमें नेंजीरुक्कम वरई, शौर्यम, बंधु बालगा, विनयाकुडु, उन्नईपोल ओरुवन, ईनाडू, गणेश, नागावल्ली, पयानम, गगनम, वेदी, बैंगल्स, अचारम, सुपरस्टार किडनैप, अटैक, नायकी, श्रीनिवास कल्याणम, 3 देव जैसी फिल्मों में काम किया। 

48

हिंदी फिल्म में भी नजर आ चुकीं पूनम : 
पूनम ने तमिल और तेलुग के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। सबसे पहले वो 2016 में आई फिल्म 'जुनूनियत' में नजर आई थीं। इस मूवी में उन्होंने काम्या का रोल निभाया था। इसके बाद वो 3 देव में भी काम कर चुकी हैं। 

58

पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं पूनम : 
पूनम फिल्मों के साथ ही साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। वो कांग्रेस पार्टी की मेंबर होने के साथ ही तेलंगाना की राजनीति में काफी एक्टिव हैं। कांग्रेस में आने से पहले पूनम तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) में थीं। 
 

68

स्टेट हैंडलूम के लिए ब्रांड एम्बेसडर रहीं पूनम : 
2017 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पूनम कौर को स्टेट हैंडलूम के लिए ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया था। हालांकि, बाद में पूनम ने टीडीपी का साथ छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। 

78

पूनम ने दिया करारा जवाब : 
बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने जब राहुल गांधी के साथ पूनम की हाथ पकड़े हुए तस्वीर शेयर की तो इस पर पूनम ने उन्हें करारा जवाब दिया। पूनम कौर ने प्रीति गांधी का जवाब देते हुए लिखा- ध्यान रखें, प्रधानमंत्री नारी शक्ति के बारे में बात करते हैं। मैं फिसल गई और लगभग गिरने ही वाली थी, इस तरह सर ने मेरा हाथ पकड़ लिया। पूनम ने राहुल गांधी के लिए लिखा, 'थैंक यू सर'।

88

फोटो के बाद मचा बवाल : 
राहुल के साथ पूनम की फोटो वायरल होने के बाद गुजरात कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने लिखा- आप बिना समय गंवाए फौरन अपना इलाज करवाइए। आपकी यह मानसिक स्थिति आपके परिवार व पड़ोस के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकती है।

ये भी देखें : 

Bank Holiday In November: जानें नवंबर 2022 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

नोट का डिजाइन कैसा होगा, किसकी फोटो छपेगी, क्या बदलाव होंगे, आखिर कौन और कैसे तय करता है?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos