नई दिल्ली. देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर है। केरल, राजस्थान , मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में मुर्गियों की मरने की खबर आ रही है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि बर्ड फ्लू में चिकन और अंडा खाया जा सकता है या नहीं? WHO ने बताया, H5N1 की वजह से बर्ड फ्लू फैलता है। यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो पक्षियों में अत्यधिक संक्रामक, गंभीर रोग का कारण बनता है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि राष्ट्रीय पशु रोग संस्थान ने की है।