अच्छी खबर: कोरोना वायरस की इस दवा का दो हफ्ते में आ जाएगा पहला रिजल्ट, मिल सकती है कामयाबी

Published : Jul 04, 2020, 12:06 PM IST

जिनेवा. कोरोना वायरस के दुनियाभर में अब तक 1.1 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। इस महामारी से 5.29 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से जूझ रही दुनिया के लिए अब अच्छी खबर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया, कोरोना वायरस के खात्मे के लिए अहम मानी जा रही दवा का क्लिनिक ट्रायल का पहला रिजल्ट दो हफ्ते में आ जाएगा। उम्मीद है कि इसके अच्छे नतीजे आएंगे। 

PREV
15
अच्छी खबर: कोरोना वायरस की इस दवा का दो हफ्ते में आ जाएगा पहला रिजल्ट, मिल सकती है कामयाबी

WHO के निदेशक ट्रेडोस एडहानोम ने बताया, इस ट्रायल में 39 देशों में 5500 मरीजों ने अपनी मर्जी से हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि आने वाले दो हफ्तों में इसके अंतरिम परिणाम आ जाएंगे। 

25

5 हिस्सों में हुआ ट्रायल
कोरोना वायरस की दवा का 5 हिस्सों में ट्रायल किया गया है। इसके तहत रेमडेसिवीर, मलेरिया की हाइड्रोक्लोरोक्वीन, एचआईवी की लोपिनविर/रिटोनविर और इंटरफेरोन के साथ लोपिनविर/रिटोनविर का ट्रायल किया गया। 

35

हाइड्रोक्लोरोक्वीन पर लगाई थी रोक
इससे पहले WHO ने हाइड्रोक्लोरोक्वीन के ट्रायल पर रोक लगा दी थी। हालांकि, इस दवा पर अभी और शोध होना बाकी है। वहीं,  WHO के आपात स्थितियों के प्रमुख डॉ. माइकल रेयान ने कहा, हमें कोरोना वायरस के मौजूदा दौर से लड़ने की जरूरत है ना कि इस पर ध्यान देने की संक्रमण का दूसरा दौर कब तक आएगा। 

45

इस साल के अंत तक बन सकती है वैक्सीन
रेयान ने कहा, यह भविष्यवाणी करना नासमझी होगी कि कब कोरोना वायरस की वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा, एक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी इस साल के अंत तक सफल हो सकती है, लेकिन सवाल ये है कि वह कितनी जल्दी बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन कर सकती है। 

55

उन्होंने बताया, अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बनी है। लेकिन 18 वैक्सीन मानव ट्रायल तक पहुंच गई हैं।  

Recommended Stories