हाइड्रोक्लोरोक्वीन पर लगाई थी रोक
इससे पहले WHO ने हाइड्रोक्लोरोक्वीन के ट्रायल पर रोक लगा दी थी। हालांकि, इस दवा पर अभी और शोध होना बाकी है। वहीं, WHO के आपात स्थितियों के प्रमुख डॉ. माइकल रेयान ने कहा, हमें कोरोना वायरस के मौजूदा दौर से लड़ने की जरूरत है ना कि इस पर ध्यान देने की संक्रमण का दूसरा दौर कब तक आएगा।