Published : Dec 06, 2019, 03:30 PM ISTUpdated : Dec 07, 2019, 05:35 PM IST
हैदराबाद. तेलांगना पुलिस ने 27 नवंबर की रात वेटरनरी डॉक्टर से बलात्कार करने वाले सारे आरोपियों का हाईवे-44 पर एनकाउंटर में काम तमाम कर दिया। लेडी डॉक्टर को स्कूटी पंक्चर कर इन आरोपियों ने शमशाबाद में किडनैप कर जबरन शराब पिलाई, उसका मुंह बंद करके गैंगरेप किया फिर सबूत मिटाने के लिए उसे जिंदा जला दिया। घटना के नौ दिन बाद साइबराबाद पुलिस ने दरिंदों को एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद चौथे आरोपी चिंतकुटा चिन्नाकेशवल्लु की पत्नी को जैसे ही पति की मौत की खबर मिली वो दहाड़े मार रोने लगी, वो बौखला गई, दर्द से छटपटा गई और फूट-फूटकर आंसुओं से रोने लगी। वह पुलिस और मीडिया के आगे हाथ जोड़कर कहने लगी कि मुझे भी वहीं ले जाकर गोली मार दो।
आपको बता दें कि, केशवुल्लु नारायणपेट जिले के मकठल मंडल के गुडीगांडला गांव का निवासी है। उसकी पत्नी एनकाउंटर के बाद फूट-फूटकर रो रही है। वह कह रही कि, "हमारी शादी को एक ही साल हुआ है, पुलिस मुझे भी वहीं ले जाकर गोली मार दें जहां मेरे पति को मारा है।"
26
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, हालांकि आरोपियों के लिए किसी के दिल में कोई हमदर्दी नजर नहीं आ रही है।
36
इससे पहले मामला खुलने के बाद मृतक केशवुल्लु की मां ने पुलिस के सामने काफी बातें साझा की थी। उन्होंने बताया था कि एक साल पहले उसकी पसंद की शादी करवाई गई थी। लव मैरिज करने के बाद वह खुश था। घटना की रात वह 1 बजे घर लौटा था। उसने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था। पर गैंगरेप और मर्डर की बात नहीं बताई थी।
46
27 नवंबर की रात लेडी डॉक्टर के साथ केशवुल्लु ने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और पीड़िता को जिंदा जला डाला था।। दो दिन के अंदर वो पकड़ा गया और घटना के 9 दिन बाद ही पुलिस ने आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया। यही वो जगह है जहां चारों बलात्कारियों की लाशें काफी समय तक पड़ी रहीं।
56
यही वो जगह है जहां केशवल्लु सहित चारों आरोपियों ने दिशा (काल्पनिक नाम) को किडनैप कर, उसे जबरन शराब पिलाई और फिर सामूहिक बलात्कार कर जिंदा जला दिया था। आज यहां एनकाउंटर के बाद लोगों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजली दी है।
66
इस जघन्य अपराध में चार लोग शामिल थे। इनके नाम हैं मुहम्मद आरिफ, जिसकी उम्र 26 साल है, वह 10वीं पास है। दूसरे आरोपी का नाम शिवा, तीसरे आरोपी का नाम नवीन कुमार है और चौथे आरोपी का नाम चिंतकुटा चिन्नाकेशवल्लु। शुक्रवार सुबह पुलिस ने सीन क्रिएट के दौरान मुठभेड़ में चारों आरोपियों को ढेर कर दिया।