Earthquake: मंगलवार देर रात नेपाल में रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप रात करीब 2 बजे आया। इसका केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का असर न सिर्फ नेपाल बल्कि उत्तर भारत के भी कई राज्यों में देखा गया। उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भारत में इसकी तीव्रता 4.9 थी। वैसे, तीव्रता के लिहाज से देखें तो नेपाल में 7 साल पहले 8.1 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी। आइए जानते हैं रिक्टर स्केल पर तीव्रता के हिसाब से दुनिया के 10 सबसे विनाशकारी भूकंपों के बारे में।