यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल(UICC) हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाता है। इसका मकसद लोगों में कैंसर जैसी घातक बीमारी को लेकर जागरुकता लाना है। आमतौर पर कैंसर कई तरह के होते हैं। लेकिन 4 प्रकार के कैंसर आम हैं। ये हैं- फेफड़े (Lung), स्तन (Breast), ग्रीवा(Cervix या गर्भाशय) और कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal Cancer)। अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की बात करें, तो आने वाले समय में भारत में हर 10 में से एक व्यक्ति का कैंसर हो सकता है। हर 15 में से 1 मरीज की मौत हो जाएगी। लेकिन कहते हैं कि इंसान का हौसला हर मुसीबत से लड़कर जीत हासिल कर लेता है। हम ऐसे ही लोगों से मिलवा रहे, जो कैंसर से जीते या लड़ाई लड़ रहे हैं।